December 23, 2024
गन्ना किसानों के लिए बड़ी खबरः सिसवा IPL चीनी मिल ने पेराई सत्र 22-23 के गन्ना मूल्य का किया संपूर्ण भुगतान

सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा आईपीएल चीनी मिल ने पेराई सत्र 22-23 के संपूर्ण गन्ना मूल्य भुगतान 103 करोड़ रुपए, कर दिया है, यह जानकारी इकाई प्रमुख आशुतोष अवस्थी व चीनी मिल के महाप्रबंधक गन्ना करमवीर सिंह ने दी है।
उन्होंने अवगत कराया गया की पेराई सत्र 22- 23 में चीनी मिल ने 29 लाख 30 हजार कुंतल गन्ने की पेराई किया, जिसका संपूर्ण गन्ना मूल्य भुगतान 103 करोड़ रुपए ,गन्ना किसानों के बैंक खाते में भेज दिया गया है साथ ही संबंधित समितियों एवं गन्ना विकास परिषद का अंशदान कुल एक करोड़ 61 लाख रुपए भी संबंधित को भेज दिया गया है।

महाप्रबंधक गन्ना ने किसानों से अपने गन्ना फसल में, बरसात न होने व तापमान बढ़ने के कारण कीटों के आक्रमण को रोकने के लिए चीनी मिल में उपलब्ध कोराजन कीटनाशक का उपयोग कर सिंचाई करते रहने की सलाह दी तथा पेडी फसल में भी जड़ बेदक के लिए फटेरा या कोराजन का इस्तेमाल करने की सलाह दी।
उन्होंने कहा गन्ना सर्वेक्षण पेराई सत्र 23 -24 , अपने अंतिम दौर में है सभी किसान भाई अपना घोषणा पत्र ऑनलाइन भरके संबंधित कर्मचारी से अवश्य रूप से सत्यापन करा लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!