सिसवा बाजार-महाराजगंज। कोठीभार थाना क्षेत्र के गुरली रामगढ़वा रेलवे स्टेशन से कुछ दूर रेलवे ट्रैक के बगल नीचे गड्ढे में एक युवक की हत्या कर फेकी गई लाश मिली है, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गयी है।
मिली जानकारी के अनुसार कोठीभार थाना क्षेत्र के सबया दक्षिण टोला और गुरली रामगढ़वा रेलवे स्टेशन के बीच में रेलवे ट्रैक के बगल गड्ढे में आज सुबह एक युवक की हत्या कर फेंकी गई लाश मिली है, सूचना मिलते ही सिसवा पुलिस चौकी प्रभारी मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया।
मृतक युवक की पहचान 22 वर्षीय विजय पुत्र सुग्रीव चौहान निवासी सबया दक्षिण टोला के रूप में हुई है, सिर पर धारदार हथियार से कटे का निशान भी है, हत्या क्यों और किसने की अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।
वही कोठीभार थानाध्यक्ष और सीओ निचलौल भी घटनास्थल पर पहुंचे और निरीक्षण किया।
हत्या के तह में जाने में लगी कोठीभार पुलिस
युवक की हत्या कर फेंकी गई शव को पुलिस ने बरामद करने के साथ ही पुलिस बड़ी तेजी के साथ ही इस हत्या के तह में जाने में लग गई है और बड़ी तेजी से आगे कार्रवाई कर रही है।