सिसवा बाजार-महाराजगंज। स्थानीय नगर के चोखराज तुलस्यान स्कूल के पीछे प्लाई के गोदाम में भीषण आग लग हुई है, घंटे भर बाद भी फायर सर्विस की गाड़ी नहीं पहुंच पाई थी।
मिली जानकारी के अनुसार नगर के चोखराज तुलस्यान स्कूल के पीछे नहर के बगल में मंटू भालोटिया के प्लाई की गोदाम में आज शाम लगभग 5:00 बजे भीषण आग लग गई , समाचार लिखे जाने तक आग धधक रही थी, आग कैसे लगी यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन सूचना के बाद भी 2 किलोमीटर दूर फायर सर्विस की गाड़ी घंटे बाद भी नहीं पहुंचेगी, लोगों में काफी आक्रोस है, समाचार लिखे जाने तक आग धधक रही थी।