सिसवा बाजार-महराजगंज। बैंक में पैसा जमा कराने के साथ ही फिक्स करने के नाम पर धोखाधड़ी कर डाली गयी लेकिन पीड़ित को पांच साल बाद उस समय पता चल जब वह बैंक में पासबुक जांच कराने पहुंचा, खाते में दो लाख रूपये की जगह मात्र 4 हजार रूपया ही मौजूद था, पीड़ित ने इस मामले में जिले के उच्चाधिकारियों को शिकायत पत्र देने के साथ ही मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई है।
कोठीभार थानाक्षेत्र कें मेहदिया निवासी लोरिक यादव ने दिये शिकायती पत्र में लिखा है कि दिनांक 10-06-2016 को भारतीय स्टेट बैंक सिसवा बाजार में दो लाख रूपये जमा कराने अपने दामाद व दो अन्य लोगों (नामजद) तीनों लोग मिलकर पैसा जमा कराये तथा ठीक उसी दिन दिनांक 10-06-2016 को एक (नामजद) ने अपने खाते में 1 लाख 96 हजार ट्रांस्फर किया गया, यह पैसा 5 साल के लिए फिक्स करने की बात कह कर ले गये, लेकिन 5 साल के बाद बैंक में पासबुक जांच कराने गये तो पता चला कि खाते से 1 लाख 96 हजार रूपये गायब है, खाते में मात्र 4 हजार रूपये शेष है।
पीड़ित ने इस मामले में जिले के उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र देने के साथ ही गोरखपुर में मुख्यमंत्री के जनता दरबार मे भी शिकायत कर कार्यवाही की मांग किया है।