सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा नगर में आज फिर दूसरी बार कोठीभार व सिसवा पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध पटाखा बरामद करते हुए मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार सिसवा नगर में आज रविवार को अवैध पटाखों की चेकिंग अभियान के दौरान उ0नि0 श्रीकृष्ण पाल, हे0कांस्टेबल प्रदीप सिंह, कां0 संदीप कुशवाहा, कां0 शेषनाथ कुशवाहा, कां0 विजय पाल सिंह ने मुखबिर की सूचना पर रायपुर सेंट जोसफ स्कूल के पास से 510 पीस अवैध पटाखा अनार बरामद कर कोठीभार थाना पर सुपुर्द कर कार्रवाई शुरू कर दी।
प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार राय ने कहा कि कुल 510 पीस अवैध पटाखा अनार बरामद कर आरोपित पर मुकदमा संख्या 448/23 धारा 9(ख) विस्फोटक अधिनियम 1884 धाराओं के अनुसार मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
बताते चले आज रविवार को ही कोठीभार पुलिस ने सिसवा नगर के इस्टेट चौराहा के पास से अवैध 1130 पैकेट पटाखा बरामद कर मुकदमा संख्या 447/23 धारा 9(ख) विस्फोटक अधिनियम 1884 धाराओं के अनुसार मुकदमा दर्ज किया है।