December 23, 2024
Bihar में जहरीली शराब पीने से 16 लोगों की मौत, 12 की हालत गंभीर

मोतिहारी। शराब बंदी वाले बिहार Bihar में जहरीली शराब Denatured Alcohol पीने से आज दोपहर तक 16 लोगों की मौत हो गई, मरने वालों की उम्र 19 से 48 साल के बीच की है। इनमें सबसे अधिक तुरकौलिया से 11, हरसिद्धी से 3 और पहाड़पुर से 2 लोगों की मौत हुई है, मामला गंभीर होते देख पुलिस मुख्यालय के मोतिहारी एसपी को जांच का निर्देश दिया है। पटना से मद्य निषेध विभाग की एक स्पेशल टीम मोतीहारी जा रही है।

Bihar में जहरीली शराब पीने से 16 लोगों की मौत, 12 की हालत गंभीर

मरने वालों के परिजनों का कहना है कि गुरुवार शाम गेहूं की फसल काटने के बाद खेत में शराब पार्टी हुई थी, रात में घर आकर सो गए, सुबह कई लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी, इसके बाद प्रशासन ने गांव में मेडिकल टीम भेजी, इधर, लोग मर रहे थे और आज शनिवार की सुबह तक प्रशासन जहरीली शराब से मौत की बात से इनकार कर डायरिया और फूड प्वाइजनिंग पर डटा रहा, जिससे बिना पोस्टमार्टम के ही परिवार वालों ने 7 लाशों को जला दिया गया, 12 लोग गंभीर है, उनके बारे में कोई जानकारी खुलकर नहीं आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!