December 23, 2024
Breaking News: सिसवा में बाइक सवार छीन ले गये मोबाइल

सिसवा बाजार-महाराजगंज। सिसवा नगर में बीती रात बाइक सवार युवको द्वारा मोबाइल छीने जाने की घटना सामने आई है, इस मामले में पीड़ित ने कोठीभार पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

Breaking News: सिसवा में बाइक सवार छीन ले गये मोबाइल

मिली जानकारी के अनुसार सिसवा नगर के इस्टेट चौक पर होटल चलाने वाले राजू जायसवाल बीती रात लगभग 10 बजे होटल बन्द कर साइकिल से पोखरा टोला रोड पर स्थित नहर पुलिया के पास अपने घर जा रहे थे, पुल के पास अंधेरा होने के कारण मोबाइल की लाइट को जलाकर उसी की रोशनी में साइकिल चलाते हुए पुलिया से अपने घर की तरफ जैसे ही आगे बढ़े कि पहले से घात लगाकर मौजूद बाइक सवार दो युवक झपट्टा मारकर धक्का देते हुए इनके हाथों से मोबाइल छीन कर सोनबरसा बेलवा की तरफ फरार हो गए।

Breaking News: सिसवा में बाइक सवार छीन ले गये मोबाइल

अपने घर पहुंचने से चंद कदमों पहले हुए इस आकस्मिक घटना पर राजू जायसवाल चकित रह गए।
पीड़ित राजू जयसवाल ने इस मामले में कोठीभार पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है, तहरीर के मुताबिक यह घटना बीती रात 10:20 की है और एंड्राइड Vivo- Y21 मोबाइल था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!