December 23, 2024
BJP विधायक और नगर पालिका अध्यक्ष को महिलाओं ने कीचड़ से नहला दिया, कारण जान चौक जाएंगे

Women gave a bath to BJP MLA and Municipality President with mud, due to which life will be shocked

महराजगंज। महिलाओं ने बीती रात भाजपा के सदर विधायक जयमंगल कन्‍नौजिया और नगर पालिका अध्‍यक्ष कृष्‍ण गोपाल जायसवाल को कीचड़ से नहला दिया, जब कि नहलाने के पहले महिलाओं ने विधायक व नगर पालिका अध्यक्ष से बात भी किया कि वह उन्हे किचड़ से नहलाना चाहते है और खुशी-खुशी दोनो जनप्रतिनिधि तैयार भी हो गये।

बताते चले इस इलाके में बारिश नही हो रही है और लोग जहां भीषड गर्मी से परेशान है वही किसान खेतों में अपनी फसलों को लेकर चिंतित है, अगर बारिश नही हुई तो फसलें सूख जाएंगी और किसान तबाह हो जाएंगे, बारिश न होने पर गांव के एक परम्परा जो पहले से चली आ रही है कि किसी को किचड़ से नहलाने पर इंद्रदेव प्रसन्‍न हो जाते है और बारिश होती है, इसी परम्परा को लेकर लोग आज महराजगंज सदर से भाजपा विधायक जयमंगल कन्‍नौजिया और नगर पालिका अध्‍यक्ष कृष्‍ण गोपाल जायसवाल के पास पहुंच कर दोनों से अनुरोध किया वे कीचड़ से नहलाना चाहते है, लोगों के इस अनुरोध को दोनों जनप्रतिनिधियों ने स्‍वीकार कर लिया। इसके बाद महिलाओं ने दोनों को गीत गाते हुए कीचड़ से नहला दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!