मेरठ। कंकरखेड़ा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (BJP) युवा मोर्चा के मीडिया प्रभारी निशांक गर्ग की बीते शुक्रवार की देर रात घर मे ही गोली लगने से मौत हो गई, गोली उनके सीने में लगी थी, पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है वही मौके से तमंचे और मोबाइल को भी कब्जे में ले लिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
BJP leader died under suspicious circumstances, was shot on the chest
मिली जानकारी के अनुसार कंकरखेड़ा के गोविंदपुरी निवासी निशांक गर्ग का 9 साल पहले पास में रहने वाली सोनिया से प्रेम विवाह हुआ था, पुलिस को दिए बयान में पत्नी सोनिया ने बताया कि शुक्रवार की देर रात करीब 1: 00 बजे निशांक नशे में थे और दोनों के बीच झगड़ा और मारपीट हुई और करीब 2 बजे सोनिया घर में ताला डालकर स्कूटी से अपने मायके चली गई और आज शनिवार तड़के सोनिया अपने जेठ गौरव गोयल के घर पहुंची और रात में हुए पति के साथ झगड़े की बात बताई और साथ चलने के लिए कहा, जब दोनों घर पहुंचे तो अंदर निशांक का शव पड़ा था और सीने में गोली लगी हुई थी।
पुलिस उपाधीक्षक अभिषेक पटेल ने बताया कि सूचना पर शनिवार की सुबह पहुंची पुलिस ने अलमारी से 315 बोर का तमंचा और उसके पति की मोबाइल को कब्जे में ले लिया है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, फॉरेंसिंग टीम को बुला लिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।