December 3, 2024
Breaking: कोठीभार थानाक्षेत्र में दिनदहाड़े युवक को मारा चाकू, हालत गंभीर

Breaking: Knife stabbed a youth in broad daylight in Kothibhar police station area, condition critical

सिसवा बाजार-महाराजगंज| कोठीभार थाना अंतर्गत गेरमा निवासी युवक को दिन दहाड़े चाकू मारने की घटना सामने आयी है, युवक को घायल अवस्था में पीएचसी लाया गया जहाँ ख़बर लिखें जाने तक इलाज चल रहा था|

मिली जानकारी के अनुसार कोठीभार थाना अंतर्गत गेरमा वाली बड़ी नहर पर रतनपुर पुल के पास आज दोपहर में दिनदहाड़े 16 वर्षीय सचिन पुत्र मोहन पाण्डेय निवासी गेरमा को चाकू मार दिया गया, चाकू पीछे कमर के पास लगी है|

घायल अवस्था में सचिन को सिसवा पीएचसी लें जाया गया, ख़बर लिखें जाने तक इलाज चल रहा था |
चाकू क्यों और किसने मारा यह स्पष्ट नहीं हो सका क्यों की गंभीर रूप से घायल होने से सचिन सिर्फ रतनपुर बता पा रहा है|

खबर अपडेट
अभी-अभी जानकारी मिली है कि चाकू से हमला करने वाले को ग्राम रतनपुर में लोगे ने पकड़ लिया है मौके पर पुलिस पहुंच रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!