सिसवा बाजार-महाराजगंज। कोठीभार थाना अंतर्गत गेरमा निवासी युवक को दिन दहाड़े चाकू मारने वाले युवक को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। वही घायल युवक को पीएचसी में इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
बताते चले कोठीभार थाना अंतर्गत गेरमा वाली बड़ी नहर पर रतनपुर पुल के पास आज दोपहर में दिन दहाड़े 16 वर्षीय सचिन पुत्र मोहन पाण्डेय निवासी गेरमा को चाकू मार दिया गया, चाकू पीछे कमर के पास लगी है, घायल अवस्था में सचिन को सिसवा पीएचसी लें जाया गया, जहां इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
वही लोगों ने चाकू मारने वाले युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया, युवक की पहचान 17 वर्षीय विपुल पटेल पुत्र राममिलन पटेल ग्राम रतनपुर के रूप में हुई, अभी घटना के पीछे का कारण स्पष्ट नही हो सका है।