सिसवा बाजार-महराजगजं। सिसवा नगर पालिका परिषद के वार्ड सभासदो द्वारा स्ट्रीट लाइट की मांग को लेकर अधिशासी अधिकारी के बीच तनातनी बढ़ता ही जा रही है जहां सभसदों द्वारा जिलाधिकारी को शिकायत पत्र देने के बाद अधिशसी अधिकारी ने कोठीभार पुलिस को सभासद के विरुद्ध शिकायत पत्र दिया था वही सभासदों ने भी अधिशासी अधिकारी पर जान से मारने के साथ ही फर्जी मुकदमे फंसाने की धमकी का आरोप लगाते हुए सिसवा पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है।
बताते चलें शनिवार को एक निजी कार्यक्रम में आए जिलाधिकारी को सभासदों ने एक शिकायत पत्र दिया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि अधिशासी अधिकारी द्वारा स्ट्रीट लाइट का टेंडर नहीं किया जा रहा है ऐसे में हम चुने हुए जनप्रतिनिधि हैं और विकास कार्य में बाधा हो रही है, जिलाधिकारी को शिकायत पत्र दिए जाने के बाद मौके पर मौजूद अधिशासी अधिकारी और सभासदों के बीच स्ट्रीट लाइट की खरीद को लेकर नोकझोंक हुई, वही देर शाम अधिशासी अधिकारी ने कोठीभार पुलिस को तहरीर देकर एक सभासद के विरुद्ध अशब्दों का प्रयोग करते हुए देख लेने की धमकी की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
अब सभासदों ने भी आज सिसवा पुलिस चौकी प्रभारी को एक तहरीर दिया है, जिसमें अधिशासी अधिकारी द्वारा गाली गुप्ता देते हुए जान से मारने की धमकी और फर्जी मुकदमे धमकी देने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
सभासदों ने तहरीर में लिखा है कि वर्तमान में नगर पालिका परिषद सिसवा बाजार के समस्त के सभासद व बोर्ड कार्यकारणी के सदस्य अपने-अपने वार्डों में लाइट आदि की व्यवस्था हेतु नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी रामदुलार यादव से दिनांक 20 अगस्त को दिन में लगभग 3 बजे एक निजी कार्यक्रम में उनके बुलाने पर हम सभी लोग पहुंचे थे तथा मुलाकात के दौरान जिलाधिकारी की मौजूदगी में प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसमें अधिशासी अधिकारी द्वारा जानबूझकर स्ट्रीट लाइट का टेंडर न कर व सभासदगण के प्रतिष्ठा को धूमिल करने हेतु कार्य किया जा रहा है तथा खाते में पैसा ना होने का बहाना अधिशासी अधिकारी द्वारा किया जा रहा है जबकि नगर पालिका परिषद की खाते में पर्याप्त धनराशि है, आवेश में आकर अधिशासी अधिकारी राम दुलारे यादव द्वारा हम सभी सभासदगणों को गाली गुप्ता व जान से मारने की धमकी देने के साथ-साथ फर्जी मुकदमों में फंसाने की धमकी दिया गया है, हम सभी सभासद इसकी सूचना दे रहे हैं कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की कृपा करें।
सिसवा पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में सभी सभासदों के हस्ताक्षर हैं।