March 13, 2025
Breaking: सिसवा पहुंची खड्डा पुलिस, कई युवकों को ले गई अपने साथ

Khadda police reached Siswa, took many youths with them

सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा में आज सीमावर्ती खड्डा थाने की पुलिस पहुंची और कई युवकों को अपने साथ उठा ले गयी, चर्चाओं के अनुसार दो दिन पूर्व रेलवे स्टेशन पर एक युवक को बूरी तरह मारा गया था, उसके बाद से उस युवक का पता नही चल रहा है ऐसे में युवक के परिजन खड्डा पुलिस से शिकायत किये जिस पर खड्डा पुलिस सिसवा पहुंची थी।

चर्चाओं के अनुसार दो दिन पूर्व एक युवक जो सीमावर्ती कुशीनगर जिले के खड्डा क्षेत्र का बताया जाता है किसी बात को लेकर सिसवा रेलवे स्टेशन पर रात में कुछ युवकों ने जमकर पिटाई किये और मोबाईल छीन लिया, उसके बाद से उस युवक का पता नही चल पा रहा है, परिजन परेशान है और परिजनों ने खड्डा पुलिस से सम्पर्क किया।

चर्चाओं के अनुसार आज खड्डा पुलिस सिसवा पहुंची और मोबाइल के आधार पर कई युवकों को पकड़ कर अपने साथ ले गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!