सिसवा बाजार-महराजगंज| सिसवा नगर के गोपाल नगर चौराहे पर आज रात बड़ा हादसा होने से बच गया, ट्रेक्टर ट्राली व कार में आमने सामने भिड़ंत हो गयी, इस टककर में कार चालक को हल्की चोटे आयी है|
मिली जानकारी के अनुसार सिसवा नगर के गोपाल नगर चौराहे पर आज रात लगभग 9 बजे ट्रेक्टर ट्राली व कार में आमने सामने भिड़ंत हो गयी, यह टककर इतनी तेज थी की कार का रुख बदल गया और अगला दाये तरफ का हिस्सा छतिग्रस्त हो गया, संयोग ठीक रहा की टक्कर के दौरान कार चालक का एयर बैग खुल गया और चालक को हल्की चोटे आयी|
इस घटना के बाद ट्रेक्टर चालक ट्रेक्टर छोड़ भाग निकला वही घटना की जानकारी मिलते ही सिसवा पुलिस चौकी प्रभारी अनघ कुमार पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुँचे और घायल चालक को पीएचसी भिजवाया और जेसीबी के सहयोग से कार को पुलिस चौकी लें जाया गया|