सिसवा बाजार-महाराजगंज। सिसवा रेलवे स्टेशन के बाहर आज शाम एक युवती जहरीला पदार्थ खाकर अचेत अवस्था में पड़ी छटपटा रही थी कि एम्बुलेंन्स की मदद से सिसवा पीएचसी पहुंचाया गया, जहाँ डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार आज देर शाम लगभग 5ः30 बजे सिसवा रेलवे स्टेशन के बाहर ग्राउंड में एक 22 वर्षीय युवती जहरीला पदार्थ खाने के बाद अचेत अवस्था में गिर कर छटपटा रही थी, जिसे देख लोगों की भीड़ लग गई, इसी बीच किसी ने एंबुलेंस को सूचना दी वही इसकी जानकारी चौकी प्रभारी को भी मिली, सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और पीएचसी ले कर गयी।
इलाज के दौरान युवती ने अपना नाम संगीता और पति का नाम विकास व बंगाल की रहने वाली बताई, आगे उसने कुछ नहीं बताया, वही प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।