December 22, 2024
Breaking : सिसवा से निचलौल मार्ग पर बड़ा हादसा, आर्टिका ने बाइक सवार को रौंदा, 50 मीटर घसीट ले गयी आगे, तीन की हालत चिंताजनक

सिसवा बाजार-महाराजगंज। सिसवा से निचलौल मुख्य मार्ग पर कोठीभार थाना क्षेत्र के पंडित पुर के पास अभी रात लगभग 9:45 बजे एक तेज रफ्तार आर्टिका गाड़ी ने बाइक सवार को रौंद दिया, बाइक सवार तीन युवकों की हालत गंभीर है, आर्टिका गाड़ी इन युवकों को लगभग 50 मीटर तक घसीटते चले गई, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग घायलों को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य में पहुंची जहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

Breaking : सिसवा से निचलौल मार्ग पर बड़ा हादसा, आर्टिका ने बाइक सवार को रौंदा, 50 मीटर घसीट ले गयी आगे, तीन की हालत चिंताजनक

मिली जानकारी के अनुसार सिसवा से निचलौल मुख्य मार्ग पर कोठीभार थाना क्षेत्र के पंडित के पास अभी रात लगभग 9:45 बजे अर्टिका निचलौल से सिसवा की तरफ से आ रही थी और सिसवा से सबया की तरफ बाइक सवार जो एक बाइक पर तीन युवक सवार थे और अपने साइड से जा रहे थे, की तेज रफ्तार आर्टिका up56w 1006 इनके साइड में आ रही थी, बाइक और आर्टिका में आमने सामने टक्कर हो गई, बाइक आर्टिका के अंदर फस गई और आर्टिकल लगभग 50 मीटर तक बाइक में फंसे युवकों को घसीट कर आगे ले गई।

इस घटना से बाइक सवार तीनो युवक बुरी तरह घायल हो गए हैं जिनकी हालत चिंताजनक है, घायल युवकों की पहचान 24 वर्षीय नियाज अली पुत्र जलालुद्दीन, 24 वर्षीय प्रिंस जायसवाल पुत्र अशोक जयसवाल निवासी सबया अहिरौली, 25 वर्ष रितेश पुत्र नवमी निवासी संडा बढ़या के रूप में हुई है।

इस दर्दनाक घटना के बाद ग्रामीण घायलों को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचे, सूचना मिलते ही पुलिस भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुची, जिसे प्राथमिक इलाज करने के बाद गंभीर अवस्था देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!