महराजगंज। थाना कोठीभार पुलिस द्वारा नशीली दवाओं का व्यापार करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध नशीली दवाएं बरामद किया है।
जनपद में अवैध नशीली दवाओं के व्यापार/परिवहन/तस्करी पर नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक महराजगंज डॉ0 कौस्तुभ के निर्देशन में जनपद के सभी थानों द्वारा निरन्तर कार्यवाही की जा रही है । इसी क्रम में थाना कोठीभार पुलिस द्वारा दिनांक 24.07.2022 को संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक पिकअप वाहन से भारी मात्रा में अवैध नशीली दवाओं की बरामदगी की गयी तथा उक्त वाहन चालक की निशानदेही पर सिसवा में स्थित यादव फ्रेट कैरियर व ट्रान्सपोर्ट गोदाम से भी भारी मात्रा में अवैध नशीली दवाओं की बरामदगी की गयी।
बरामदगी के आधार पर थाना कोठीभार पर मु0अ0सं0 152/22 धारा 8/21/22 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगण कृष्णगोपाल सिंह , रोहित भट्ट , राहुल जायसवाल को गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया ।
बरामदगी
4436 शीशी रेक्सटास सिरप , 5880 शीशी मीरसिरेक्स सिरप, 5880 फेन्सिकाफ सिरप, 2400 शीशी ओनारेक्स सीरप , दो अदद मोबाईल फोन, एक अदद पिकअप वाहन
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0 152/22 धारा 8/21/22 एनडीपीएस एक्ट
गिरफ्तारी करने वाली टीम
उ0नि0 नीरज राय सिसवा पुलिस चौकी प्रभारी, हे0का0 प्रमोद खरवार,का0 हिमांशु राय, का0 अमरेज यादव, का0 पंकज कुशवाहा।