December 4, 2024
Breaking News: सिसवा में 24 घंटे से बिजली गायब, जनता परेशान, मचा हाहाकार

सिसवा बाजार-महराजगंज| सिसवा नगर व देहात इलाकों में पिछले 24 घंटे से बिजली नहीं मिलने से लोगों में हाहाकार मचा हुआ है, अमडीहा पावर हॉउस पर पुलिस तैनात है|

बताते चले बिजली विभाग द्वारा अपनी कुछ मांगो को लेकर धरना च रहा है, धरने को देखते हुए प्रशासन ने अमडीहा पावर हॉउस पर संग्रह अमीन व पुलिस तैनात है, वही पिछले 24 घंटे से सिसवा नगर व देहात इलाकों में बिजली कटी हुई है, लगातार 24 घंटे से बिजली न रहने से जनता परेशान है और गया
हाहाकार मचा हुआ है|
बिजली कब चालू होंगी अभी स्पष्ट नही हो पा रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!