Breaking News: निचलौल-महराजगंज। निचलौल थानाक्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना हुई है, आरोप है कि यहां एक पांच वर्षीय मासूम की गला रेत कर सिर्फ इस लिए हत्या कर डाली गयी कि वह खेलते समय साइकिल पर हाथ रख दिया, इस घटना के बाद मौके पर पहुचें पुलिस अधिकारियों ने घटना स्थल का जायजा लिया और आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उस हथियार को भी बरामद कर लिया है जिससे मासूम बच्ची की हत्या की गयी है, मौके पर पुलिस बल तैनात है।
बताया जाता है कि निचलौल थानाक्षेत्र के ग्राम रामचन्द्रही टोला लेदी निवासी दिपक पुत्र कालीचरण आज दोपहर लगभग 2 बजे अपनी साइकिल खड़ा कर वही बैठा हुआ था कि गांव की ही एक 5 वर्षीय मासूम लड़की रिमझिम खेलते समय उसकी साइकिल छूने लगी जिसके बाद आरोपी दिपक ने उसे भगा दिया लेकिन कुछ देर बाद खेलते समय रिमझिम ने फिर साइकिल को छू लिया, जिसके बाद दीपक बांका से 5 वर्षीय मासूम रिमझिम का गला रेत कर हत्या कर दी।
सूचना मिलते ही निचलौल पुलिस व अपर पुलिस अधिक्षक आतिश कुमार सिंह घटना स्थल पहुंचे और मौके का जायजा लिया, पुलिस ने हत्या के आरोपी गांव के ही दीपक पुत्र कालीचरण को गिरफ्तार करने के साथ ही हत्या में शामिल हथियार को भी बरामद कर लिया है, वही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।