
सिसवा बाजार-महराजगंज। CBSE 10th Result का भी परिणाम आज देर दोपहर जारी हो गया, आये परिणाम में स्थानीय नगर स्थित सेंट जोसेफ्स सीनियर सेकेंड्री स्कूल की छात्रा गार्गी ने 96.4% अंक प्राप्त कर स्कूल का परचम लहराया।
सीबीएसई हाईस्कूल के आज आये परिणाम में गार्गी को 96.4%, अनीश कुमार गुप्ता को 96%, सर्वेष्ठा पांडे को 95.6%, शाम्भवी तिवारी को 95%, दिशा डालमिया को 94.6%, अभिषेक कुमार यादव को 94.4%, आकांक्षा सिंह को 94.4%, हर्ष सैनी को 93.4%, आकांक्षा विश्वकर्मा को 93%, मन्नत जायसवाल को 92.8%, शर्मिष्ठा चौबे को 92.8%, अभ्युदय शाही को 91%, संस्कृति डालमिया 90.6%, मानक सरावगी को 90% अंक प्राप्त हुआ।