सिसवा बााजार-महराजगंज। स्थानीय नगर स्थित स्टर्लिंग पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिसवा खुर्द मे आज शुक्रवार को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पण्डित जवाहर लाल नेहरू का जन्मदिन बाल दिवस के रूप मे मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबन्धक एंव प्रधानाचार्य रविन्द्र सिंह ने उनके चित्र पर माल्यार्पण करते हुए किया।
इस अवसर पर निबंध, चित्रकला एंव भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा सभी बच्चों को भोजन कराते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को मेडल एंव पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रबंधक एन0 बी0 पाल ने बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा की नेहरू जी बच्चों से अत्यधिक प्रेम करते थे और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए हमेशा प्रयासरत रहते थे। बच्चे उन्हें स्नेहपूर्वक “चाचा नेहरू” कहकर पुकारते थे। बाल दिवस केवल एक उत्सव नहीं है, बल्कि यह हमें याद दिलाता है कि बच्चों को प्रेम, सुरक्षा और समान अवसर देना हम सभी की जिम्मेदारी है।
प्रधानाचार्य रविन्द्र सिंह ने बताया की बाल दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य समाज में बच्चों के अधिकारों, उनकी शिक्षा और उनके समग्र विकास के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। कार्यक्रम में विद्यालय के संरक्षक शकुंतला पाल, संजय सिंह, प्रदीप सिंह, शिवशंकर शर्मा, आलोक कुमार, दीप्ती मेहता, सुनील दत्त, रंजित सिंह, भुवनेश्वरी, भारती, उमेश यादव, अफजल खान, विनोद सिंह एवं अमित आदि शिक्षक एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।




