December 23, 2024
CM योगी आदित्यनाथ के 29 मार्च को खड्डा में आगमन की तैयारी, नवनिर्मित कार्यालयों के लोकार्पण के साथ जिले को देंगे तमाम नई सौगात

कुशीनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 29 मार्च को खड्डा में आगमन को लेकर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में रविवार को जिलाध्यक्ष डॉ प्रेमचन्द मिश्र की अध्यक्षता में कोर कमेटी की बैठक संपन्न हुई! जिसमें जिला प्रभारी रमेश सिंह ने मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी, सहकारिता चुनाव और बूथ प्रबंधन अभियान पर विस्तृत चर्चा किया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी रमेश सिंह ने कहा कि आगामी 29 मार्च को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन खड्डा में हो रहा है। जहां से मुख्यमंत्री विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। कहा कि इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा खड्डा में नवनिर्मित तहसील कार्यालय तथा छितौनी,मथौली, फाजिलनगर,सुकरौली,दुदही और तमकुहीराज में नवनिर्मित नगर पंचायत कार्यालय के लोकार्पण के साथ ही जिले को तमाम नई सौगात भी देंगे।

जिला प्रभारी ने सहकारिता चुनाव और बूथ प्रबंधन अभियान पर चर्चा करते हुए कहा कि दोनों विषय पार्टी के लिए महत्वपूर्ण है। शीर्ष नेतृत्व द्वारा निर्धारित सभी बिन्दुओं पर पूरी गम्भीरता से अमल करते हुए सभी गतिविधियों को तय समय पर पूरा करना होगा।

इस अवसर पर हाटा विधायक मोहन वर्मा, फाजिलनगर विधायक सुरेंद्र सिंह कुशवाहा, पूर्व जिलाध्यक्ष जय प्रकाश शाही,लल्लन मिश्र, जिला महामंत्री सुदर्शन पाल, जिला उपाध्यक्ष अवधेश प्रताप सिंह , सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सुप्रियमय मालवीय, जिला मीडिया प्रभारी विश्वरंजन कुमार आनन्द मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!