महराजगंज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों गोरक्षपीठाधीश्वर महंत अवेद्यनाथ महाविद्यालय चौक बाजार के छात्र विकास कुमार सहित तीन छात्रों को टेबलेट मिला, जिससे महाविद्यालय एवं छात्रों में खुशी का माहौल है।
बताते चले पिछले 9 अप्रैल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महराजगंज में आये हुए थे, इसी दौरान कार्यक्रम में गोरक्षपीठाधीश्वर महंत अवेद्यनाथ महाविद्यालय चौक बाजार के बीकॉम के छात्र विकास कुमार पुत्र अशोक कुमार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों टेबलेट से लाभान्वित हुए, इस के अलावा इसी महाविद्यालय के बीकॉम के छात्र अमरेन्द्र राज व एमए के छात्र नागेन्द्र सिहं को भी टेबलेट मिला, इससे महाविद्यालय एवं छात्रों में खुशी का माहौल है। छात्र विकास कुमार आगे सिविल सर्विसेज की तैयारी में लगे हैं।
इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक डॉ रामपाल यादव एवं मनोज नाथ योगी उपस्थित रहे। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर बसंत नारायण सिंह ने टेबलेट प्राप्त करने वाले छात्रों को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।