December 21, 2024
CO निचलौल पहुंचे थाना चौक, किया निरीक्षण, दिया आवश्यक दिशा निर्देश

CO Nichlaul reached Thana Chowk, inspected, gave necessary guidelines

चौक-महराजगंज। पुलिस उपाधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी निचलौल द्वारा थाना चौक का आज आकस्मिक निरीक्षण किया गया । उन्होंने संपूर्ण थाना परिसर का भ्रमण किया मेस बैरिक, कार्यालय व महिला बैरिक महिला टॉयलेट का निरीक्षण किया और आवासीय भवनों के पीछे गंदे पानी व कूड़ा पड़े रहने पर सफाई हेतु निर्देशित किया थाना परिसर के गेट पर अवैध रूप से संचालित चाय की दुकान को हटाने का निर्देश दिया।

क्षेत्राधिकारी द्वारा शस्त्र कारतूसों का निरीक्षण किया व 2 माह से ज्यादा की लम्बित विवेचना गैंगस्टर गुंडा एक्ट एवं जिला बदर टॉप टेन अपराधियों के विरूद्ध की गई कार्रवाई की समीक्षा की, उन्होंने लंबित महिला अपराधों की विवेचना तथा तथा बरामदगी हेतु शेष बच्चियों की बरामदगी टीम बनाकर करने हेतु निर्देशित किया क्षेत्राधिकारी द्वारा सीसीटीएन एस महिला हेल्प डेस्क एवं सीसीटीवी की समीक्षा की तथा निर्माणाधीन आगंतुक कक्ष का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के समय एसएचओ श्यामसुंदर तिवारी व एसआई गिरीश राय एवं उप निरीक्षक जितेंद्र तिवारी मौजूद रहे। क्षेत्राधिकारी द्वारा थाने में पड़े हुए वाहनों को निचलौल में वाहनों के लिए चयनित स्थान पर भेजने हेतु निर्देशित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!