फतेहपुर। एक कोचिंग टीचर का घिनौना चेहरा सामने आया है, आरोप है कि हाईस्कूल की नाबालिग छात्रा का अश्लील वीडियो क्लिप बनाकर वायरल करने की धमकी दे डेढ़ महीने तक उसका यौन शोषण करता रहा है. टीचर की इस घिनौनी करतूत से भयभीत छात्रा ने स्कूल और कोचिंग जाना छोड़ दिया था. तब मां ने बेटी से पूछताछ की तो यह मामला सामने आया, पुलिस ने इस मामले में आरोपी के विरूद्व मामला दर्ज कर लिया है।
बताया जा रहा है कि फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी एक इंटर कॉलेज में हाईस्कूल की छात्रा है.
और कॉलेज के ही एक टीचर पंकज सिंह के कोचिंग सेंटर में पढ़ने जाती थी. एक दिन सभी बच्चों के छुट्टी होने के बाद टीचर ने छात्रा को कोचिंग में ही रोक लिया. उसके साथ छेड़खानी कर अश्लील हरकतें करने लगा. इस दौरान टीचर ने अपने किसी सहयोगी से छात्रा का अश्लील वीडियो बनवाकर वायरल करने की धमकी दी. इसके बाद वीडियो वायरल करने का भय दिखाकर डेढ़ महीने तक छात्रा का यौन शोषण करता रहा।
जानकारी मिलते के बाद पीड़ित छात्रा के पिता ने आरोपी टीचर के खिलाफ गाजीपुर थाने में तहरीर दी है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी टीचर के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।