February 21, 2025
हाफ़िज़-ए-कुरआन बच्चों के सम्मान में दस्तार सेरेमनी का हुआ आयोजन, मु० अरबाब लारी सहित 25 बच्चों को बांधी गई दस्तार व सर्टिफिकेट देकर किया गया सम्मानित

गोरखपुर। माउंट सीना अकेडमी गोरखपुर द्वारा 25 हाफ़िज़-ए-कुरआन बच्चों के सम्मान में दस्तार सेरेमनी का आयोजन मंगलवार को इमामबाड़ा गर्ल्स डिग्री कॉलेज में किया गया, सभी 25 बच्चों को दस्तार बांधी गई और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया, दस्तार सेरेमनी में हज़ारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
माउंट सीना अकादमी के डायरेक्टर मुफ़्ती मोतिउर रहमान और मैनेजर मुहम्मद सोहराब ने बताया कि दस्तार सेरेमनी के मुख्य अतिथी जमीयत उलेमा ए हिन्द के जनरल सेक्रेटरी मौलाना हक़ीमुद्दीन क़ासमी रहे।

हाफ़िज़-ए-कुरआन बच्चों के सम्मान में दस्तार सेरेमनी का हुआ आयोजन, मु० अरबाब लारी सहित 25 बच्चों को बांधी गई दस्तार व सर्टिफिकेट देकर किया गया सम्मानित

दस्तार सेरेमनी के आयोजन में हाफ़िज़-ए-क़ुरआन बच्चों मोहम्मद रयान तबरेज, मोहम्मद अरबाब लारी, ओबैदुर्रहमान, मोहम्मद ताल्हा, अबू अनस, मोहम्मद साद, मोहम्मद अली, अज़ान जिया, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद इरफान, अहमद शारिक अंसारी, मोहम्मद हुजैफा, हसन शोएब, मोहम्मद जैद, युसूफ शकील सिद्दीकी, मोहम्मद हमज़ा, असदुल्लाह, मोहम्मद फहद, उमर जफरुद्दीन, मोहम्मद अब्दुल्लाह, अबू हुजैफा, हुजैफा सिद्दीक़ी, अब्दुल्लाह, मुहम्मद हुजैफा, अब्दुर्रहमान को दस्तार बांधी गई और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!