गोरखपुर। सामाजिक,धार्मिक व राष्ट्रवादी विचारधारा युक्त संगठन युवा जनकल्याण समिति के प्रमुख व अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय द्वारा नवरात्रि के नवमी तिथि व अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ के उद्देश्यपरक संगठन द्वारा विभिन्न विद्यालयों के तीन छात्राओं को अपने क्षेत्र मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु संगठन कार्यालय राजेन्द्र नगर पश्चिमी गोकलधाम मे शिक्षा मे बालिकाओं के योगदान हेतु उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए तीनों छात्राओं को पुरस्कार के रुप मे ट्राफी व प्रमाण पत्र तथा खाद्य सामग्री आदि भेंटकर मनोबल बढ़ाने का कार्य किया गया.
अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय ने कहा की आज भी समाज मे ऐसे कुबुद्धि वाले छोटे सोंच के लोग हैं जो बेटियों का जन्म होना,उन्हे शिक्षा देना सही नही समझते,ऐसे सामाजिक कुरितियों का अंत होना अति आवश्यक है. जिस प्रकार से नवरात्रि मे शक्ति स्वरुपा नौ देवियों की पूजा होती है उसी भावना से बेटियों व नारियों का आदर सम्मान होना चाहिए.
कुलदीप पाण्डेय ने बेटियों को सम्मानित करते हुए यह भी कहा की बेटा-बेटी मे भेदभाव रखने वाले समाज के लिए दुश्प्रचारक है,आज ऐसा कोई क्षेत्र नही है जहाँ बेटियों ने अपने प्रतिभा का लोहा ना मनवाया हो क्योंकि नारियों के सम्मान मे ही सृष्टी की सुन्दरता निहित है.
समाज मे बेटे के समान ही बेटियों को दर्जा मिले जिससे समाज के लोगों की मनोवृति सकारात्मक दिशा मे जा सके.पुरस्कार पाने वाली बेटियों मे अंजलि सिंह,अभिज्ञा शुक्ला एवं खुशी चौहान रही.