महराजगंज। पनियरा थाना क्षेत्र के बेलवाटीकरा गांव के पास वन क्षेत्र के जंगल में आज सुबह सागौन के पेड़ पर रस्सी से लटकती एक युवक की लाश मिली, ग्रामिणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार पनियरा थाना क्षेत्र के बेलवाटीकरा गांव के पास वन क्षेत्र के जंगल में आज सुबह सागौन के पेड़ पर रस्सी से लटकती एक युवक की लाश मिली, जिसकी पहचान बेलटीकरा निवासी 35 वर्षीय ईश्वर के रूप में हुई, ग्रामिणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पनियरा थानाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।