Delhi: Massive fire in three-storey building, 21 dead
नई दिल्ली। मुंडका इलाके में बीती देर रात तीन मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। इस हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई जबकि 60 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। पहले जानकारी सामने आई थी कि 2 लोगों की मौत हुई है लेकिन देर रात मृतक संख्या बढ़ गई। घायलों को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर संजय गांधी अस्पताल भेजा गया। मौके पर पहुंचीं दमकल की 30 गाडिय़ां आग बुझाने में जुटी हुई हैं। इसके अलावा पुलिसकर्मी भी बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। इमारत में कई कंपनियों का कार्यालय और फैक्टरी है। बिल्डिंग की दो मंजिलों की सर्चिंग पूरी हो गई है। तीसरी मंजिल की सर्चिंग की जा रही है।
दिल्ली के फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने कहा कि अब तक 20 शव निकाले गए हैं। बिल्डिंग में फंसे हुए 9 घायलों को संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इमारत की खिड़कियों से निकलते धुंए के बीच लोगों को मशीन और क्रेन के सहारे नीचे उतारा गया, वहीं कुछ लोग रस्सी की मदद से भी नीचे आए। दिल्ली फायर सर्विस के डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर सुनील चौधरी ने बताया कि कुछ लोग खुद ही बिल्डिंग से कूद गए,जिससे वो घायल हो गए। उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है। आग का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया गया है।