January 15, 2026
सिसवा को तहसील बनाने की मांग तेज, चरणबद्ध आंदोलन की तैयारी

सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा को तहसील बनाए जाने की मांग को लेकर व्यापारियों और स्थानीय लोगों का आंदोलन अब और तेज होता नजर आ रहा है। इसी कड़ी में आयोजित बाजार बंद को अभूतपूर्व समर्थन मिला। बाजार बंद के बाद अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने बैठक कर व्यापारियों का आभार जताया और आंदोलन की अगली रणनीति तय की।

बैठक में सिसवा नगर अध्यक्ष शिब्बू खान ने कहा कि सिसवा की तहसील की मांग वर्षों पुरानी और पूरी तरह जायज है। तहसील बनने से क्षेत्र के लोगों को प्रशासनिक सुविधाएं स्थानीय स्तर पर मिलेंगी और विकास को नई गति मिलेगी। महामंत्री अश्वनी रौनियार ने कहा कि व्यापारियों की एकजुटता ने यह साबित कर दिया है कि सिसवा की जनता अब अपने अधिकारों को लेकर पीछे हटने वाली नहीं है।

इस दौरान कोषाध्यक्ष मकसूद अंसारी, उपाध्यक्ष संदीप मल्ल, संगठन मंत्री मनीष रौनियार, संगठन मंत्री संतराज विश्वकर्मा, बनारसी गुप्ता और अविनाश मधेशिया समेत कई व्यापारी नेता मौजूद रहे।
पदाधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यदि मांग पूरी नहीं हुई तो आगे चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा और जनप्रतिनिधियों के माध्यम से शासन तक आवाज मजबूती से पहुंचाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!