January 2, 2026
सिसवा को तहसील बनाने की मांग: 5 जनवरी को 'बाजार बंदी' का ऐलान

सिसवा बाजार-महराजगंज। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल सिसवा नगर की एक महत्वपूर्ण बैठक नगर अध्यक्ष शिब्बू खान की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य सिसवा तहसील को लेकर 5 जनवरी 2026 को प्रस्तावित सिसवा बंदी को सफल बनाने हेतु विस्तृत रणनीति तैयार करना था।

यह बैठक केसर भोग रेस्टोरेंट, सिसवा में संपन्न हुई, जिसमें सभी पदाधिकारियों एवं व्यापारियों ने एकमत होकर बंदी को शांतिपूर्ण एवं संगठित रूप से सफल बनाने पर सहमति व्यक्त की।
बैठक में संगठन के महामंत्री अश्वनी रौनियार, कोषाध्यक्ष मकसूद अंसारी सहित अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य हरिलाल सोनी, नवीन मद्धेशिया एडवोकेट, अविनाश मद्धेशिया एडवोकेट, संदीप मल्ल, संतराज विश्वकर्मा, दीपक जायसवाल, रजाऊल अंसारी, इरफान, वैष्णो कुमार सोनी, मनीष रौनियार एवं सिसवा नगर के अन्य सम्मानित पदाधिकारी व व्यापारीगण उपस्थित रहे।

सभी उपस्थित पदाधिकारी व व्यापारियों ने एकजुटता का परिचय देते हुए सिसवा के हित में तहसील को लेकर शांति पूर्ण आंदोलन को मजबूती प्रदान करने का संकल्प लिया।
बैठक में यह स्पष्ट रूप से निर्णय लिया गया कि जब तक सिसवा में तहसील का गठन नहीं हो जाता, तब तक न अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल चुप रहेगा और न ही सिसवा के व्यापारीगण, आवश्यकता पड़ने पर संगठन द्वारा आगे भी शांतिपूर्ण एवं लोकतांत्रिक आंदोलन किए जाते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!