मुंबई। देशभर के जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, समाजसेवियों और जनसेवकों द्वारा राष्ट्र एवं समाज के हित में किए गए उत्कृष्ट कार्यों को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से “देश के जननायक” नामक एक प्रेरणादायक टीवी सीरियल का निर्माण किया जा रहा है।
इस सीरियल के माध्यम से उन हस्तियों की जीवनयात्रा, संघर्ष और योगदान को दर्शाया जाएगा जिन्होंने अपने कर्मों से समाज में सकारात्मक परिवर्तन की मिसाल पेश की है। “देश के जननायक” शो को देश की विभिन्न भाषाओं में प्रसारित किया जाएगा ताकि इसकी प्रेरक कहानियाँ भारत के हर क्षेत्र तक पहुँच सकें।
इस शो का निर्माण श्रीमती पूनम एस. सिंह द्वारा उनकी प्रोडक्शन कंपनी समृद्धि टीवी के बैनर तले किया जा रहा है। शो की निर्मात्री श्रीमती पूनम एस. सिंह ने कहा कि, “देश के जननायक हमारे समाज की सच्ची प्रेरणा हैं। हमारा उद्देश्य उन नायकों की कहानियों को हर घर तक पहुँचाना है जिन्होंने निस्वार्थ भाव से देश और समाज की सेवा की है।”


