July 5, 2024
Devesh Jaiswal- देवेश जायसवाल ने राष्ट्रीय जूनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता

सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर के स्टेट चौक मीराबाई नगर निवासी देवेश जायसवाल Devesh Jaiswal ने राष्ट्रीय जूनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता National Junior Basketball Championship में स्वर्ण पदक gold medal जीतकर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। गौरतलब है कि देवेश वर्तमान में भारत सरकार के उपक्रम स्पोर्ट्स अथार्टी ऑफ इंडिया (साई) के ट्रेनिंग सेंटर वाराणसी से बास्केटबाल की ट्रेनिंग ले रहे हैं तथा उसी कैम्पस में स्थापित उदय प्रताप कॉलेज (यू0पी0 कॉलेज- वाराणसी) में 11वी कक्षा में अध्ययनरत हैं।

Devesh Jaiswal won gold medal in National Junior Basketball Championship

कर्नाटक प्रदेश के बैंगलोर में दिनाँक 21 जनवरी से 27 जनवरी,2023 तक 72 वें जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। उत्तर प्रदेश बास्केटबॉल एसोसिएशन (U.P.B.A) द्वारा उत्तर प्रदेश की बास्केटबॉल टीम में देवेश जायसवाल को चयनित किया गया। नोएडा में कोच प्रदीप तोमर के देख-रेख में दिनाँक 04 जनवरी 2023 से 18 जनवरी 2023 तक कैम्प/अभ्यास के उपरांत उत्तर प्रदेश की टीम इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने बंगलौर पहुँची। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हुए उत्तर प्रदेश की टीम ने अपने प्रत्येक प्रतिद्वंदी आंध्रप्रदेश,असम,पंजाब , कर्नाटक एवम मध्यप्रदेश को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाया। क्वार्टर फाइनल में कर्नाटक को 66/94 के स्कोर से, सेमीफाइनल में तमिलनाडु को 55/91 के स्कोर से तथा अन्ततः फाइनल मैच में राजस्थान को 61/82 के स्कोर से हराकर उत्तर प्रदेश की टीम ने राष्ट्रीय जूनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता खिताब को अपने नाम कर लिया।

इस जीत में अहम भूमिका निभाने वाले देवेश के पिता अमरचन्द जायसवाल रोडवेज में क्लर्क हैं तथा माता आभा देवी एक कुशल गृहिणी हैं। देवेश के चाचा अरविन्द जायसवाल ’सरस’ ने इस उपलब्धि पर पूरे क्षेत्र के निवासियों को बधाई दिया और कहा कि देवेश में खेल के प्रति लगन और मेहनत को देखकर लगता है कि देवेश इस खेल के माध्यम से परिवार और क्षेत्र का नाम को और बड़ा करेंगे।
देवेश को दयाशंकर जायसवाल,अमरनाथ जायसवाल,आदित्य,अभय, आनन्द ने बधाई और शुभकामनाएं दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!