January 23, 2025
Dhirubhai Ambani School को बम से उड़ाने की धमकी, आरोपी ट्रेस; जल्द पुलिस करेगी गिरफ्तार

मुंबई। मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जानकारी के अनुसार, स्कूल के लैंडलाइन पर बीती शाम 4.30 बजे एक शख्स ने कॉल कर कहा कि मैंने आपके स्कूल में टाइम बम लगाया है। इतना बोलकर कॉलर ने फोन कट कर दिया।

स्कूल की शिकायत के आधार पर बीकेसी पुलिस ने अज्ञात कॉलर के खिलाफ आईपीसी की धारा 505 (1)(क्च) और 506 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक कॉल करने वाले शख्स को ट्रेस कर लिया गया है और पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी।
बता दें, पिछले साल अक्तूबर में, एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में एक धमकी भरा कॉल आया था, जिसके दौरान अज्ञात कॉलर ने अस्पताल को उड़ाने और अंबानी परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!