
सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा बाजार से गोरखपुर के लिए आज से रोडवेज बस की सीधी सेवा शुरू हो गयी है, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारीयो ने आज सुबह रेलवे स्टेशन के पास से हरी झण्डी दिखा कर बस को गोरखपुर के लिए रवाना किया।
बताते चले सिसवा बाजार से गोरखपुर के लिए रोडवेज बस की सीधी सेवा न होने पर पिछले दिनों अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल द्वारा क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन विभाग गोरखपुर मंडल को ज्ञापन दिया गया और लगातार प्रयास किया जाता रहा ऐसे में आज शनिवार से सिसवा बाजार से गोरखपुर के लिए रोडवेज बस की सीधी सेवा शुरू हो गयी।
सिसवा बाजार रेलवे स्टेशन के पास से सुबह 7 बजे अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारीयो ने हरी झण्डी दिखा कर बस को गोरखपुर के लिए रवाना किया, रोडवेज की यह बस सिसवा बाजार से सुबह 7 बजे गोरखपुर के लिए रवाना होगी जो घुघली, शिकारपुर, परतावल, भटहट होते हुए गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी और शाम 4.45 पर गोरखपुर स्टेशन से सिसवा बाजार के लिए वापस चलेगी।
बस के संचालन शुरू होने पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारीयो क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन विभाग गोरखपुर मंडल को बधाई दिया।
बस के संचालन शुरू होने के समय अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष शिब्बू खान, महामंत्री अश्वनी रौनियार, कोषाध्यक्ष मकसूद अंसारी, उपाध्यक्ष सुधीर जायसवाल, राजन विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष दीपक जायसवाल, उपाध्यक्ष सन्दीप मल्ल विशेन, उपाध्यक्ष राजउल अंसारी, संगठन मंत्री मनीष रौनियार, नगर मंत्री साहेब सिंह सेठी, कुंवर कश्यप, शुभम जायसवाल सहित तमाम गण्मान्य लोग मौजूद रहे।