January 15, 2026
शीतलहर प्रबंधन के तहत जरूरतमंद बुजुर्गों में कंबल वितरण

सिसवा बाजार-महाराजगंज। शीतलहर से बचाव को लेकर शासन की मंशा के अनुरूप नगर पालिका परिषद सिसवा बाजार के वार्ड नं 16 सरदार पटेल नगर सबया के उन जरूरतमंद बुजुर्गों के बीच शुक्रवार को कंबल का वितरण किया गया। जिस दौरान लक्ष्य के सापेक्ष कुल 5 निर्धन व असहाय बुजुर्गों को ठंड से बचाव हेतु कंबल उपलब्ध कराए गए।

कंबल वितरण कार्यक्रम का नेतृत्व वार्ड सभासद अभिमन्यु चौरसिया ने किया , सभासद ने कहा कि ठंड के इस मौसम में उन हर जरूरतमंदों की मदद करना हम सभी की सामाजिक व नैतिक जिम्मेदारी है जिसे हमारी डबल इंजन की भाजपा सरकार में सकुशल प्रभावी रूप से लागू किया जाता है और आगे भी ऐसे प्रयास निरंतर जारी रहेंगे।
कार्यक्रम के दौरान हल्का लेखपाल अंशुमान महतो भी उपस्थित रहे, जिनकी मौजूदगी में वितरण प्रक्रिया पारदर्शी ढंग से संपन्न कराई गई। इस अवसर पर वार्ड के लोगों ने शासन एवं सरकार की इस पहल की सराहना किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!