
सिसवा बाजार-महराजगंज। होम्योपैथी मेडिकल एसोशिएशन सिसवा नगर इकाई द्वारा होम्योपैथी के जनक डॉ.सैमुअल हैनिमैन की 270 वीं जयंती को गुरुवार के दिन सिसवा नगर स्थित एक मैरेज हॉल में डॉ. संदीप कुशवाहा के अगुवाई में मनाई गई।
इस दौरान होम्योपैथिक उपचार और इसके प्रभाव पर प्रकाश डाला गया और नगर सहित क्षेत्र के वरिष्ठ चिकित्सकों को सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ होम्योपैथी चिकित्सक डॉ.इमरान अहमद ने कहा कि होम्योपैथी दवा रोगों को जड़ से समाप्त करने की अचूक औषधि है। हैनिमैन ने समूचे विश्व को होम्योपैथी जैसी चिकित्सा पद्धति देकर रोगियों को सस्ता सुलभ और सटीक निरोगी होने का अवसर दिया है। होम्योपैथी विश्व के लगभग 100 देशों में प्रचलित है। दुनिया भर में 20 करोड़ से अधिक लोग इसका सेवन कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि चटपटे चिप्स एवं फास्ट फूड पिज्जा बर्गर खाने से आज की युवा पीढ़ी के स्वास्थ्य के लिए खतरा है। इन खाद्य पदार्थों के इस्तेमाल से गुर्दे में पथरी बनने की संभावनाएं अधिक बढ़ जाती है। अब तक पंद्रह सौ से अधिक गुर्दे की पथरी का सफल इलाज मैं खुद कर चुका हूं। होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति में गुर्दे की पथरी का सफल और सुरक्षित उपचार उपलब्ध है। लेकिन स्वास्थ्य के लिए हमें फास्ट फूड के प्रयोग से बचना चाहिए।
वहीं डॉ.संदीप उपाध्याय व डॉ.मनीष गौड़ ने कहा की होम्योपैथ की दवा सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए लाभकर है। डॉ.सैमुअल हैनिमैन की जयंती पर उपस्थित होमियोपैथी चिकित्सकों ने बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया।
कार्यक्रम के मध्य में ही नगर के अनुभवी व वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर एके उपाध्याय, डॉक्टर इमरान अहमद, डॉक्टर एसके सिंह व डॉक्टर बालकेश्वर को उनके दीर्घकालिक सेवा और समर्पण के लिए सम्मानित किया गया।
इस दौरान अन्य होमियोपैथिक डॉक्टरों का कहना था की आधुनिक चिकित्सा में होमियोपैथी चिकित्सा का एक अनूठा स्थान है। वैश्विक महामारी कोरोना काल में भी होमियोपैथी ने दम दिखा दिया था की वो हर तरह की बीमारियों का इलाज करने में कारगर है।
इस मौके पर डॉ. डॉ.धनंजय यादव, डॉ. नीरज उपाध्याय, डॉ. मोहम्मद अनस, डॉ. राज कुमार, डॉ. अशोक कुशवाहा, डॉ. संजय, डॉ. अंबेश, डॉ. आदर्श कुमार, डॉ. गणेश पाल, धीरज अवस्थी, राघवेंद्र सिंह सहित अन्य होमियोपैथी चिकित्सक व फार्मासिस्ट मौजूद रहे।