December 22, 2024
स्टर्लिंग पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षक दिवस के रूप मे मनाया गया डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन

सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर स्थानीय स्टर्लिंग पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिसवा खुर्द मे आज भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति एवं द्वितीय राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप मे मनाया गया।

स्टर्लिंग पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षक दिवस के रूप मे मनाया गया डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबन्धक एन0 बी0 पाल एंव प्रधानाचार्य रविन्द्र सिंह ने उनके चित्र पर माल्यार्पण करते हुए किया। बच्चों ने शिक्षकों के सम्मान मे केक काटा एंव सरस्वती वन्दना,दिल है छोटा सा ,मैंने पायल है छनकाई,समूह डांस, मैं निकला गद्दी ले के,बोल न हल्के हल्के जैसे अनेक मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। विद्यालय एंव बच्चों की तरफ से सभी शिक्षकों एंव कर्मचारियों को उपहार भेंट किया गया।

स्टर्लिंग पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षक दिवस के रूप मे मनाया गया डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन

इस अवसर पर प्रबन्धक एन0 बी0 पाल ने कहा कि बच्चों का भविष्य एक शिक्षक ही तय करता है वो जिस ओर चाहे उस ओर उसे मोड़ सकता है।
प्रधानाचार्य रविन्द्र सिंह ने डॉ राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा की वे भारतीय संस्कृति के संवाहक, प्रख्यात शिक्षाविद एवं महान दार्शनिक थे। हम सभी को उनके जीवनशैली से प्रेरणा लेनी चाहिए, कार्यक्रम का संचालन प्रीति व साक्षी ने किया।

स्टर्लिंग पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षक दिवस के रूप मे मनाया गया डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन

इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक शकुंतला पाल, निर्देशक चन्द्रशेखर पाल, संजय सिंह, संतोष, शिवशंकर शर्मा, शिवकुमार, मनीष, भुवनेश्वरी, सत्या, अफजल खान, विनोद सिंह, उमेश यादव, अमित आदि शिक्षक एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!