December 22, 2024
सेंट एंड्रयूज कालेज में बड़े ही हर्षाेउल्लास के साथ मनाया गया डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का जन्म दिवस

गोरखपुर। गोरखपुर शहर में स्थित सेंट एंड्रयूज कालेज में आज पूर्व राष्ट्रपति डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्म दिवस को बड़े ही हर्षाेउल्लास के साथ मनाया गया, इस कार्यक्रम का आयोजन विधि द्वितीय वर्ष तृतीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने बड़े ही उत्साह के साथ किया।

सेंट एंड्रयूज कालेज में बड़े ही हर्षाेउल्लास के साथ मनाया गया डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का जन्म दिवस

इस दौरान विधि विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० सतीश चंद्र बरनवाल ने केक काटकर डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का जन्मदिन मनाया और साथ ही डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्यनिय योगदान के बारे में बताया, उन्होंने कहा शिक्षा ऐसा धन है जिसे कोई चोरी नही कर सकता है और विद्या सदैव बांटने से बढ़ता है।

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने अध्यापकों को सम्मानित कर उपहार भी दिया, इसमें विधि विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० सतीश चन्द्र बरनवाल, प्रो० बी के वर्मा, प्रो० अतुल कुमार सिंह, डॉ० तनवीर आलम, प्रो० राकेश मिश्रा, श्रीमती रंजना श्रीवास्तव, परवेज आलम उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!