Durga Puja Mela 2023 सिसवा बाजार-महाराजगंज। सिसवा नगर में दुर्गा पूजा महोत्सव की तैयारी तेजी से हो रही हैं, बड़े-बड़े पंडाल बनाये जा रहे है, ऐसे में श्रीराम जानकी मंदिर समिति द्वारा इस बार अयोध्या में निर्माणाधीन मंदिर जैसे पंडाल का निर्माण हो रहा है, जहां मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा के साथ ही रामलला की दर्शन कराई जाएगी।
सिसवा नगर में हर साल दुर्गा पूजा महोत्सव आकर्षक होता है बड़े-बड़े पंडाल बनाए जाते हैं आसपास की शहरों व देहात क्षेत्रों के साथ ही पड़ोसी देश नेपाल से भी काफी लोग यहां आते हैं और मां दुर्गा के दर्शन करते हैं, इस बार जहां रेलवे स्टेशन रोड पर अक्षरधाम मंदिर जैसे पंडाल बनाया जा रहा है वहीं श्रीराम जानकी मंदिर समिति द्वारा अयोध्या में निर्माणाधीन मंदिर के स्वरूप पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है।
श्रीराम जानकी मंदिर समिति के महामंत्री जितेंद्र वर्मा ने बताया कि पिछले साल उत्तराखण्ड के चारधाम का दर्शन कराया गया था और इस साल अयोध्या धाम मंदिर श्रीराम दरबार के रूप में पंडाल को बनाया जा रहा है, पंडाल की ऊंचाई 100 फिट है जिसमें 108 स्तंभ है और 13 गुंबज बनाए जा रहे हैं, पंडाल सहित कुल लागत लगभग 22 लख रुपए तक आ रही है।
उन्होंने कहा कि समिति के अध्यक्ष मनोज केशरी, उपाध्यक्ष उमा जायसवाल, रामेश सोनी, दिनेश वर्मा, राजेश मद्वेशिया, कुलदीप वर्मा सहित सभी सभी पदाधिकारी व सदस्य सहित सभ्रांत लोगो का विशेष सहयोग है।
बन रहे इस पंडाल का निर्माण कुशीनगर जिले के खड्डा सुभाष चौक निवासी आनन्द जायसवाल अपने सहयोगियों के साथ किया जा रहा है, आनन्द जायसवाल ने कहा नवरात्रा शुरू होते ही पंडाल पूर्ण रूप से बन कर तैयार हो जाएगा।