December 22, 2024
E-Ricksha वाहन चालकों पर चला चालान का चाबुक, 129 पर हुई कार्यवाई

E-Ricksha drivers slapped with challan, action taken against 129

बांदा। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के दसवें दिन रविवार को बिना रजिस्ट्रेशन एवं ड्राइविंग लाइसेंस के E-Ricksha चलाने वालों पर चालान का चाबुक चला।

यातायात पखवारा के तहत पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में सीओ यातायात मोहम्मद जियाउद्दीन अहमद, एआरटीओ शंकर सिंह, पीटीओ राम सुमेर यादव, प्रभारी उप निरीक्षक यातायात संजय सिंह , उप निरीक्षक यातायात नवीन बाबू, रविंद्र नारायण के नेतृत्व में बाबूलाल चौराहे, संकट मोचन, महेश्वरी देवी चौराहा, महाराणा प्रताप चौक एवं कालू कुआं चौराहे पर ई-रिक्शा चालकों को चेक किया गया। जिनके पास डीएल नहीं मिले और ना ही रजिस्ट्रेशन थे ऐसे 129 ई रिक्शा चालकों पर चालान की कार्रवाई हुई। इसके साथ-साथ मानक से अधिक प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों की चेकिंग पीटीओ परिवहन विभाग राम सुमेर यादव , यातायात प्रभारी संजय सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से की गई। जिसमें वाहनों में मोडिफाइड साइलेंसर, हूटर व प्रेशर हॉर्न की चेकिंग हुई ।

उक्त अभियान में यात्री कर अधिकारी द्वारा वाहन चालकों को मोडिफाइड साइलेंसर हूटर न लगवाने के लिए जागरूक भी किया गया। ऐसे वाहन स्वामियों को हिदायत दी गई कि भविष्य में इस प्रकार की चीजों का प्रयोग वाहनों में ना करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!