February 5, 2025
Earthquake: तुर्की और सीरिया के बाद जाने कहां हिली धरती, रिएक्टर स्केल पर 6.2 रही तीव्रता; देश में आपातकाल की घोषणा

वेलिंगटन। तुर्की और सीरिया में विनाशकारी भूकंप के बाद अब न्यूजीलैंड में धरती हिली है। जियोसाइंस रिसर्च सर्विस प्रोवाइडर के मुताबिक आज बुधवार को न्यूजीलैंड के नॉर्थ आइलैंड में 6.2 तीव्रता का भूकंप आया। जीएनएस साइंस ने बताया कि यह 19.38 स्थानीय समय (0638 जीएमटी) पर हुआ, जो देश की राजधानी वेलिंगटन से 55 किमी उत्तर में, 57.4 किमी की गहराई पर, न्यूजीलैंड के दक्षिण-पश्चिमी उत्तर द्वीप के एक शहर पारापरामू से 50 किमी उत्तर-पश्चिम में टकराया। इसे हजारों की तादाद में लोगों ने महसूस किया।

बताया गया कि इसकी शुरुआत एक बड़े झटके से हुई और करीब तीस सेकंड तक भूकंप महसूस किया गया। हालांकि अभी ये स्पष्ट नहीं है कि भूकंप से कितना नुकसान हुआ।
उधर, न्यूजीलैंड में चक्रवाती तूफान गेब्रियल से अभी तक चार लोगों की मौत हो चुकी है और 10,500 से अधिक लोग विस्थापित हो गए हैं। देश में आपातकाल की घोषणा की गई है। न्यूजीलैंड के आपातकालीन प्रबंधन मंत्री कीरन मैकनल्टी ने बुधवार को कहा कि तूफान प्रभावित क्षेत्रों से चार अन्य शव बरामद किए गए हैं। उन्होंने कहा कि चक्रवात गेब्रियल से अभी तक चार लोगों की जान जा चुकी है और 10,500 से ज्यादा लोग विस्थापित हो गए हैं। तूफान में फंसे जीवित लोगों को सैन्य हेलीकॉप्टर से सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया जा रहा है।

तूफान अब धीरे-धीरे दक्षिण प्रशांत महासागर में लुप्त हो रहा है और राहत-बचाव दल अब उन क्षेत्रों तक पहुंचने में जुटे जिनका मूसलाधार बारिश और आंधी के कारण अन्य क्षेत्रों से संपर्क टूट गया है।
न्यूजीलैंड की सेना ने बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हॉक्स बे क्षेत्र में सर्वेक्षण और बचाव के लिए तीन एनएच90 हेलीकॉप्टर तैनात किए हैं, जिससे परिवारों, पालतू जानवरों और श्रमिकों को बचाया जा सके। तूफान से प्रभावित लोग बाढ़ के पानी से घिरे हुए और अपनी जान बचाकर घरों की छतों पर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!