Earthquake नई दिल्ली। आज मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर व उत्तर भारत सहित नेपाल में जबरदस्त भूकंप Earthquake के तेज झटके महसूस किए गए, इस दौरान लोग घबरा कर घरों से बाहर निकल पड़े, कोई सड़कों पर निकला भाग तो कोई खुले मैदानों की तरफ, लोगों में दहशत देखा गया, वैसे आज मंगलवार को एक बार नही बल्कि चार बार भूकंप के झटके महसूस किए गये।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केन्द्र की रिपोर्ट के अनुसार भूकंप का पहला झटका आज मंगलवार की सुबह 11 बजकर 6 मिनट मिनट पर आया, जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 2.7 मापी गई. इस भूकंप का केंद्र हरियाणा का सोनीपत में 29 अक्षांश और 76.87 देशांतर पर जमीन की सतह से आठ किलोमीट की गहराई में था, तो दूसरा भूकंप दोपहर 01 बजकर 18 मिनट पर आया, जिसकी तीव्रता 3.0 मापी गई. इस भूकंप का केंद्र पूर्वाेत्तर भारत के असम का कार्बी अलोंग में 26.20 अक्षांश और 92.97 देशांतर पर जमीनी सतह से 27 किलोमीटर की गहराई पर था, इसके बाद तीसरा भूकंप 2 बजकर 25 मिनट पर आया जिसकी तीव्रता 4.6 थी .और चौथा भूकंप 2 बजकर 51 मिनट पर आया इसकी भूकंप की तीव्रता 6.2 रही. दोनों ही भूकंप का केंद्र नेपाल के बझांग जिले में दो भूकंप का केंद्र बताया जा रहा है, जिसकी जमीन की सतह से पांच किलोमीटर गहराई में थी।
नेपाल के बझांग जिले के भूकम्प का असर उत्तराखंड से लेकर दिल्ली तक महसूस किया गया. बझांग में कच्ची घरों को काफी नुकसान पहुंचा है.