July 16, 2025
एक पेड़ माँ के नाम 2.0 कार्यक्रम- सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज में हुआ वृक्षारोपण

Gorakhpur। स्थानीय महानगर स्थित सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में कल्चरल क्लब, राष्ट्रीय सेवा योजना, एन0सी0सी0 एवं रोवर-रेन्जर्स द्वारा आज बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम ‘पेड़ लगाओं, पेड़ बचाओं जनअभियान’ तथा ’एक पेड़ माँ के नाम 2’ के अन्तर्गत महाविद्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

एक पेड़ माँ के नाम 2.0 कार्यक्रम- सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज में हुआ वृक्षारोपण

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे प्रोफेसर उदयभान, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, गोरखपुर ने सरकार के इस वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस मुहिम में हम सबको पौधों के संरक्षण एवं संवर्धन के प्रति स्वयं जागरूक रहना है तथा समाज में भी इसके प्रति जागरूकता फैलानी है। काॅलेज के प्राचार्य प्रोफेसर एस डोमिनिक राजकुमार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि पेड़ लगाने के साथ पेड़ों को बचाना भी आवश्यक है। अतिथियों तथा शिक्षकों द्वारा कुल लगभग 200 सागौन, अर्जुन व जामुन ,अमरूद जैसे फलदार पौधों का रोपण किया गया।

एक पेड़ माँ के नाम 2.0 कार्यक्रम- सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज में हुआ वृक्षारोपण

इस अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम (उच्च शिक्षा) के तृतीय सदर नोडल अधिकारी तथा कल्चरल क्लब के समन्वयक प्रोफेसर जे0के0 पाण्डेय ने कहा कि सेंट एंड्रयूज कॉलेज के 200 पौधों को मिलाकर तृतीय नोडल केंद्र से कुल 1000 पौधों का वितरण तथा रोपड़ किया गया। मुझे विश्वास है कि इस पावन मुहिम में हमारा थोड़ा सा योगदान महत्वपूर्ण होगा।

इस अवसर पर एन0सी0सी0 गर्ल्स 15 बटालियन की ए0एन0ओ0 कैप्टन प्रोफेसर निधि लाल, एन0सी0सी0 ब्वायज 45 बटालियन के ए0एन0ओ0 लेफ्टिनेंट प्रोफेसर अमित मसीह, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डाॅ0 रोहित श्रीवास्तव, डाॅ0 नीतू श्रीवास्तव, इग्नू के समन्वयक प्रोफेसर हरिओम गुप्ता, मुख्य निंयता प्रोफेसर सी0पी0 गुप्ता , प्रोफेसर एस0डी0 शर्मा, प्रोफेसर जेवियर मारिया राज, डॉ शमशाद अहमद खान, डाॅ0 जे0पी0 यादव, डाॅ0 के0डी0 पाण्डेय, डॉ जिलाजीत चैधरी, डॉ आशुतोष इसाया, डॉ मीनाक्षी जान, राकेश मिश्रा, प्रिया कुमारी, श्रीमती इमराना, परवेज आलम, धर्मेश कुमार, डॉ अजय, डॉ शशांक कुमार सिंह सहित कालेज के समस्त विभागों के शिक्षक, कर्मचारी, स्वयंसेवक, स्वयंसेविकाओं व एन0सी0सी0 के कैडेट्स ने भी पौधरोपण का कार्य किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!