December 3, 2024
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के निवास स्थान पर दिल्ली की रामलीलाओं के पदाधिकारी का स्नेह भोज संपन्न

दीपक कुमार त्यागी / हस्तक्षेप
स्वतंत्र पत्रकार

दिल्ली। दिल्ली की रामलीला कमेटियों के संघ श्री रामलीला महासंघ एवं लालकिले के ऐतिहासिक मैदान में आयोजित होने वाली विश्व प्रसिद्ध लव कुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के सानिध्य में उनके निवास स्थान पर दिल्ली की प्रमुख रामलीला कमेटियों के पदाधिकारी का एक स्नेह भोज कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें लव कुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार, महामंत्री सुभाष गोयल ने रक्षा मंत्री को हनुमान जी की गदा, राम मंदिर का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया और रामलीलाओं में आने के लिए निमंत्रण दिया।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के निवास स्थान पर दिल्ली की रामलीलाओं के पदाधिकारी का स्नेह भोज संपन्न

अर्जुन कुमार ने यह भी बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस अवसर पर कहा कि प्रभु श्री राम हमारे जीवन के आधार एवं स्तंभ है प्रभु श्री राम मर्यादा पुरुषोत्तम है आप सभी मेरे निवास स्थान पर पधारे इसके लिए मैं आप सभी का हार्दिक स्वागत करता हूं, मैं अपने निवास स्थान पर हर वर्ष इस तरह का कार्यक्रम आयोजित करूंगा।

इस अवसर पर राष्ट्र संत अजय भाई के द्वारा प्रभु श्री राम पर भजन प्रस्तुत किए गए, इन भजनों से सभी भाव विभोर हुए। इस अवसर पर दिल्ली की प्रमुख रामलीला कमेटी की पदाधिकारी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को रामलीला अवलोकन हेतु निमंत्रण पत्र दिए। जिनमें प्रमुख धर्मपाल सिंगला, पवन गुप्ता, सत्यभूषण जैन, राजन चोपड़ा, विजेंद्र गुप्ता विधायक, नरेंद्र चावला, सुमित गुप्ता, श्याम अग्रवाल, सतीश गर्ग, अंकुर गोयल, कपिल रस्तोगी, धीरजधर गुप्ता, महेंद्र नागपाल, जत्थेदार अवतार सिंह, अनिल शर्मा, प्रकाश बराठी, शिव शंकर नागर आदि भी सम्मिलित हुए और सभी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ प्रीतिभोज किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!