December 23, 2024
SKSD सीनियर सेकेंडरी स्कूल में निबंध व खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर के भुजौली स्थित SKSD सीनियर सेकेंडरी स्कूल में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर मेजर ध्यानचंद के जीवन पर हिंदी के साथ-साथ अंग्रेजी भाषा में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और साथ ही विभिन्न खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।

Essay and sports competition organized in SKSD Senior Secondary School

SKSD सीनियर सेकेंडरी स्कूल में निबंध व खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

हिंदी निबंध में अमन प्रसाद 1st,अनामिका चौरसिया 2nd, साक्षी सिंह 3rd.और इंग्लिश निबंध में आंचल सिंह 1st , सैनिका पटेल 2nd, आकृति पटेल 3rd, आदित्य प्रताप सिंह 3rd. विभिन्न खेल में स्कूल के चारो हाउस रेड हाउस, ब्लू हाउस, ग्रीन हाउस और येलो हाउस के बच्चों ने अपना खेल कौशल को दिखाया.ईएस प्रतियोगिता में ग्रीन हाउस प्रथम स्थान और ब्लू हाउस द्वितीय स्थान पर रहा ।

इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक प्रशांत सिंह, शारीरिक शिक्षा के शिक्षक अरुण कुमार, उप प्राचार्य दीपक जायसवाल, सौरभ सिंह, आयुष जायसवाल, अभय सिंह, अविनाश गुप्ता, दिलीप जायसवाल, दीपेंद्र सिंह, आलोक त्रिपाठी, शिवालिका सिंह, क्षमा चौधरी,प्रिया खरवार भी मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!