
सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा विकास खण्ड के ग्राम रूदरापुर में आज दोपहर झोपड़ी में आग लगने से पूरी झोपड़ी जल कर खाक हो गयी, झोपड़ी में रख्ा पूरा सामान व चार बकरियां भी जल कर खाक हो गयी, काफी मशक्कत के बाद लोगों ने आग को बुझाया।
मिली जानकारी के अनुसार सिसवा विकास खण्ड के ग्राम रूदरापुर में आज दोपहर लगभग 11ः30 बजे खुशहाल प्रसाद के अज्ञात कारणों से झोपड़ी में आग लग गयी, आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जब तक गांव के लोग आग बुझाते तबतक पूरी झोपड़ी जल कर खाक हो गयी, झोपड़ी में रहने वालों ने भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई, आग लगने से झोपड़ी में रख्ा सारा सामान भी जल गया वही झोपड़ी में मौजूद चार बकरियों की भी जल कर मौत हो गयी।
आग को देख गांव के लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग को बुझाया लेकिन जब तक आग बुझती तकतक सबकुछ जल कर खाक हो चुका था।