December 22, 2024
RPIC स्कूल के प्रतिभा सम्मान समारोह में पहुंचे प्रसिद्ध शिक्षाविद अवध ओझा, शिक्षा के महत्व को समझाया

सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर स्थित RPIC स्कूल के तत्वधान मे अवंतिका मैरेज हॉल में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, इस आयोजन की मुख्य विशेषता प्रसिद्ध शिक्षाविद अवध ओझा की उपस्थिति रही, कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन करके प्रारम्भ किया गया।

RPIC स्कूल के प्रतिभा सम्मान समारोह में पहुंचे प्रसिद्ध शिक्षाविद अवध ओझा, शिक्षा के महत्व को समझाया

कार्यक्रम का प्रारम्भ विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना तथा इसके उपरांत स्वागत गीत से किया गया । स्वागत समारोह के उपरांत अवध ओझा जी का संबोधन कार्य प्रारंभ हुआ ।
प्रतिभास सम्मान समारोह में आये प्रसिद्ध शिक्षा विद अवध ओझा द्वारा विद्यार्थियों को विशेष तौर पर मार्गदर्शन हेतु समझाया गया, अपने सम्बोधन मे ओझा जी द्वारा हास्य व्यंग के साथ साथ वेब सीरीज के माध्यम से जागरूकता तथा उत्साहवर्धन का कार्य किया गया ।

RPIC स्कूल के प्रतिभा सम्मान समारोह में पहुंचे प्रसिद्ध शिक्षाविद अवध ओझा, शिक्षा के महत्व को समझाया

अपने उद्बोधन मे शिक्षा के महत्व को समझाने का कार्य कई घटनाक्रमों की चर्चा करते हुए ओझा जी ने किया। परिश्रम से ज्ञान अर्जित करने के माध्यम को चुनने को अन्य अगल तरीके से शिक्षा के माध्यम को न अपनाने पर जोर दिया। इसके अंतर्गत हाल ही में हुए NEET से संबंधित विवाद पर भी ओझा जी ने अपनी राय को रखा । क्षेत्र के विकाश के ऊपर भी राय रखते हुए अपने जिवन के कई घटनाओं का भी वर्णन आपके द्वारा किया गया।

RPIC स्कूल के प्रतिभा सम्मान समारोह में पहुंचे प्रसिद्ध शिक्षाविद अवध ओझा, शिक्षा के महत्व को समझाया

सवालों का जवाब देते हुए ओझा जी द्वारा UPSC के महत्व को बताते हुए अन्य माध्यमों को भी सोच समझ कर चुनने पर जोड़ दिया । इसके अलावा कमजोर बच्चो को भी बड़े लक्ष्य बनाने चाहिए न कि खुद को कमजोर समझना चाहिए इसपर भी चर्चा किया ।
कार्यक्रम का संचालन अरविंद जयसवाल सरस द्वारा किया गया । अतिथियों का सम्मान विद्यालय प्रबंधक महंथ तिवारी , संचालक डॉ पंकज तिवारी तथा धीरज तिवारी द्वारा किया गया ।

RPIC स्कूल के प्रतिभा सम्मान समारोह में पहुंचे प्रसिद्ध शिक्षाविद अवध ओझा, शिक्षा के महत्व को समझाया

कार्यक्रम मे बोर्ड परीक्षा मे 90 प्रतिशत तथा उससे ऊपर अंक पाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करने के साथ साथ जनपद मे स्थान बनाने वाले 16 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया । इसके अंतर्गत जनपद मे पहला स्थान तथा प्रदेश में सातवां स्थान पाने वाले धनंजय कुशवाहा, सायमा, नवनीत प्रजापति, मोनी वर्मा, सरीना खातून, विश्वाश गोश्वामी, अंकिता ओझा, आयुष श्रीवास्तव, सानिया निशा, हिमांशु कुशवाहा, पलक गुप्ता, पायल सिंह, प्रगति मिश्रा, सत्यम गुप्ता, सूर्यदीप तथा कृष्णा को सम्मानित किया गया ।

RPIC स्कूल के प्रतिभा सम्मान समारोह में पहुंचे प्रसिद्ध शिक्षाविद अवध ओझा, शिक्षा के महत्व को समझाया

अवध ओझा जी के संवाद कार्यक्रम के उपरांत विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा अन्य प्रस्तुति भी किया गया जिसमे मां भवानी बोल पर नृत्य रामिश और प्रकृति ने प्रस्तुत किया । इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों मे श्रद्धा तिवारी द्वारा अफसरा आली बोल पर एकल नृत्य, महक मधेशिया द्वारा गाने के बोल समझावा पर नृत्य, विवेक चौधरी द्वारा नृत्य नाटिका, अंजनी तथा अनपूर्णा द्वारा बोल ओरी चिरैया पर नृत्य, कशिश गौण द्वारा मिक्स गानों पर नृत्य, शानवी तथा पायल द्वारा राधे कृष्ण पर गीत के साथ साथ सोशल मीडिया पर एकांकी प्रस्तुत की गई । इसके अलावा श्वेता कुशवाहा, इंद्राणी घोष, आर्या मिश्रा, वसुधा पांडेय तथा हर्षिता पांडेय द्वारा अलग अलग सामाजिक मुद्दों पर कविता तथा भाषण प्रस्तुत किया गया ।

RPIC स्कूल के प्रतिभा सम्मान समारोह में पहुंचे प्रसिद्ध शिक्षाविद अवध ओझा, शिक्षा के महत्व को समझाया

विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत विज्ञान अनुसंधानों पर भी खूब प्रसंशा मिली जिसके अंतर्गत नीद लगने पर गाड़ी का अपने आप रुक जाने की खोज, ऐसा चश्मा जिसको पहनकर अंधे व्यक्ति को सामने आ रही रुकावटो का पता चलेगा ऐसी खोज, ऐसा स्पीड ब्रेकर जिसपे तेजी से चलने पे ठोकर लगेगी परंतु धीमी गति से बिलकुल भी ब्रेकर का पता नही चलेगा ऐसा ब्रेकर, लैंड माइंस डिटेक्टर तथा रॉकेट ऐसा की को आसमान मे जाकर पुनः वापस आ जाएंगे प्रकार के खोजो को बहुत सराहा गया ।

RPIC स्कूल के प्रतिभा सम्मान समारोह में पहुंचे प्रसिद्ध शिक्षाविद अवध ओझा, शिक्षा के महत्व को समझाया

कार्यक्रम को बड़ी संख्या में विद्यार्थी, अध्यापक तथा संभ्रांत लोग देखने हेतु पहुंचे थे । कार्यक्रम मे कैप्टन मानवेंद्र सिंह, आईपीएल के जनरल मैनेजर आशुतोष अवस्थी, सोमनाथ चौरसिया, नथुनी सिंह, महंत संकर्षण रामानुज दश, अवधेष चौबे, विश्राम तिवारी, सी जे थामास, लक्ष्मण तुलस्यान, ज्योतिष मणि त्रिपाठी, कुंदन सिंह, अरुण पांडेय, गजानन मणि त्रिपाठी, बच्चन लाल गौण, मनोज केशरी, शुभ्रा सिंह जयसवाल, रोशनी केशरी, गोविंद सोनी, विवेक चौरसिया, सत्यप्रकाश तिवारी, मदन पांडेय, भोरिक यादव, जनार्दन यादव, ओंकार तिवारी, चंद्रशेखर सिंह, अनिरुद्ध मणि त्रिपाठी तथा अन्य नगर के प्रमुख लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!