
सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर स्थित आरपीआईसी स्कूल में आज से समर कैंप का प्रारम्भ हुआ है। चार दिन तक चलने वाले इस कैम्प में बहुत सारी एक्टिविटी कराने की योजना विद्यालय प्रबंधन का है। इस आयोजन को एक बात किलकारी दिया गया है।
आज के आयोजन में लगभग 200 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इसमें सबसे पहले विद्यार्थियों को दो हाउस रेड और ग्रीन में बाट कर प्रतियोगिता के संचालन की प्रक्रिया रखी गई। विद्यार्थी को सुबह 8 बजे बुलाकर योग के लाभ और इतिहास बताते हुए कई योगासन को करवाया गया। इसके उपरांत सामान्य ज्ञान की प्रतियोगिता हुई।
सुबह के समय मे रस्सा कस्सी, स्पून मार्बल रेस, स्लो साइकिल रेस तथा अन्य कई हल्के फुल्के खेलो का आयोजन हुआ। कई प्रकार के फन गेम विद्यार्थियों के बीच हुए जो सभी के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। विद्यालय द्वारा बच्चों को खेल खेल में कई आवश्यक चीजें सिखाने का प्रयास किया गया।
यह आयोजन अभी 4 दिन तक चलेगा जिसमें स्पोर्ट्स, लर्निंग एक्टिविटी के साथ आउटडोर विजिट की भी योजना रखी गई है।