December 3, 2024
Fraud: चले थे दरोगा बनने, शातिर ने 8.70 लाख रुपए लिया फिर दे दी ज्वाइनिंग लेटर और वर्दी

कानपुर। कानपुर में दरोगा की नौकरी के नाम पर शातिर ठग ने 8.70 लाख रुपए ठग लिया। विसायकपुर इंदिरा नगर निवासी ठगी के शिकार युवक ने कल्याणपुर थाने में ठग के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित ने बताया कि शातिर ठग ने जाली ज्वाइनिंग लेटर और वर्दी भी दी थी। लेकिन पड़ताल करने पर ठगी का खुलासा हुआ। इसके बाद उन्होंने मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

विसायकपुर इंदिरा नगर निवासी आकाश भदौरिया ने कल्याणपुर थाने में पुलिस में नौकरी के नाम पर ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। आकाश के मुताबिक दरोगा की नौकरी के नाम पर उनसे भाभा नगर सनिगवां रामादेवी निवासी ऋषभ श्रीवास्तव ने 8.70 लाख रुपए लिए थे। आकाश ने बताया कि 6 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किया था। जबकि 2.70 लाख रुपए कैश दिया था। रुपए देने के महीनों बाद भी नौकरी नहीं लगने पर दबाव बनाया कि तो फर्जी ज्वाइनिंग लेटर और वर्दी थमा दी। कहा कि काम हो गया है। जल्द ही तुम्हारी ज्वाइनिंग हो जाएगी।

ज्वाइनिंग लेटर मिलने के बाद पुलिस विभाग में पड़ताल की तो पता चला कि ज्वाइनिंग लेटर फर्जी है। इसके बाद ठगी करने वाला ऋषभ ने फोन उठाना बंद कर दिया। रुपए वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दी और गाली-गलौज की।
कल्याणपुर थाना प्रभारी देवेंद्र दुबे ने बताया कि ठगी करने वाले के खिलाफ धोखाधड़ी,जान से मारने की धमकी देने, गाली गलौज समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!